महराजगंज: घुघुली से हटाये गये थानेदार गिरिजेश उपाध्याय समेत डेढ़ दर्जन पुलिस वालों के बारे में खबर

एसपी प्रदीप गुप्ता के सामने थाने में मौजूद होने की झूठी बात कहने वाले घुघुली के पुराने थानेदार गिरिजेश उपाध्याय को थाना पाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। नये एसपी ने गिरिजेश को क्राइम ब्रांच में शिफ्ट करने का फरमान जारी किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 October 2020, 11:05 AM IST
google-preferred

महराजगंज: पुराने कप्तान के राज में जमकर लूट मचाने वाले थानेदारों पर नये एसपी का चाबुक चलना शुरु हो गया है।

सीएम और डीजीपी की मंशा के अनुरुप नये एसपी खुद रात-रात भर जग रहे हैं। गश्त की सच्चाई से रुबरु हो रहे हैं। पिछले सप्ताह अचानक कप्तान रात के अंधेरे में खुद घुघुली थाने जा पहुंचे और वहीं से थानेदार की लोकेशन पूछी, थानेदार ने कहा- वह तो थाने में मौजूद हैं, फिर क्या एसपी ने झूठ पकड़ लिया और गिरिजेश को शिफ्ट कर डाला क्राइम ब्रांच।

जिले में पुराने कप्तान की आंखों के तारे रहे निचलौल के थानेदार निर्भय सिंह के अनुशासन की पोल एसपी के सामने खुल चुकी है।

गिरिजेश के अलावा कप्तान ने केके गुप्ता को घुघुली थाने का दरोगा बनाकर भेजा है। दरोगा योगेन्द्र कुमार को परसामलिक और अनूप कुमार को सोहगीबरवा थाने भेजा है। इसके अलावा एक दर्जन सिपाहियों को भी इधर से उधर किया गया है।

No related posts found.