महराजगंज: एसपी ने चलाया चाबुक, 7 नये थानेदार नियुक्त, पुराने मगरमच्छ कुर्सी बचाने में सफल
महराजगंज के पुलिस महकमे में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। रोजाना एक के बाद एक लिस्ट निकल रही है। कभी सिपाही तो कभी ड्राइवर तो कभी चौकी इंचार्ज। ताजा फेरबदल में इंस्पेक्टरों का नंबर आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कई थानों पर अब भी पुराने मगरमच्छ जमे हुए हैं। तबादले के पीछे की कहानी सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..