कन्नौज: समाधान दिवस पर पहुंचे पीड़ित ने कानूनगो व तहसीलदार पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, किया हंगामा

यूपी के कन्नौज में समाधान दिवस पर पहुंचे पीड़ित ने कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पीड़ित व कानूनगो के बीच काफी नोंकझोंक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 July 2024, 6:32 PM IST
google-preferred

कन्नौज: थाना समाधान दिवस में पहुंचे पीड़ित ने कानून गो ओमप्रकाश दुबे पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। वहीं एक दरोगा पर पेट्रोल व गिरफ्तारी के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगा है। समाधान दिवस में एसडीएम के सामने कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगें है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छिबरामऊ से ठठिया थाने पहुंचे फरियादी ने कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद कानून गो की फरियादियों से तीखी नोंकझोंक हो गई। नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीएम ने फरियादियों को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर किया शांत करवया है। 

जानकारी देते हुए छिबरामऊ थाना क्षेत्र से पहुंचे पीड़ित ने कहा कि कानूनगो व तहसीलदार साहब ने पैसे लिए हैं। हमें एसओ साहब ने समाधान करवाने के लिए बुलाया था लेकिन कोई समाधान नहीं किया। आज भी कानूनगो 50 हजार रुपये मांग रहे थे लेकिन हमने पैसे नहीं दिए। अगर हम आज पैसे दे देते तो हमारा काम हो जाता। 

Published : 
  • 13 July 2024, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.