खबर रंग लाईः सीओ ने लगाई थानाध्यक्ष को फटकार, 16 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के परसामलिक थाने से पचास मीटर की दूरी पर जमकर चले लाठी डंडे की घटना को सीओ ने गंभीरता से लिया। थाने पर पहुंचकर एसओ को फटकार लगाते हुए सात आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज हुआ। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

परसामलिक थाना
परसामलिक थाना


परसामलिक (महराजगंज): परसामलिक थाने से मात्र पचास मीटर की दूरी पर तीस मार्च को दिनदहाडे दबंगों ने बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष व उनके परिवार के सदस्यों को सड़क पर लाकर खुलेआम पीटा गया था। 48 घंटे बाद इसका वीडियो वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें | वांछित को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया। जिसका असर यह रहा कि मंगलवार की रात को ही सीओ परसामलिक थाने पर पहुंचे। उन्होंने लंबित प्रकरण को लेकर न केवल थानाध्यक्ष को फटकार लगाई बल्कि छह नामजद समेत 10 अज्ञात लोगों पर केस भी दर्ज कराया। 
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह पुत्र दुखहरन सिंह निवासी ग्राम लुठहवा थाना परसामलिक की तहरीर पर छह नामजद व 10 अज्ञात दबंगों पर केस दर्ज किया है। अभियुक्त बैजनाथ यादव पुत्र महेन्दर यादव, विजयनाथ यादव उर्फ लल्लू पुत्र महेन्दर, उपेन्द्र यादव पुत्र तीजू यादव, दिपेन्द्र यादव पुत्र तीजू, शिव कुमार पुत्र प्रहलाद एवं 10 अज्ञात लोगों पर केस पंजीकृत किया गया है। 
यह लगी धाराएं
क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 6 नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों पर परसामलिक थाने पर केस दर्ज किया गया है। भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 147, 452, 323, 504, 506, 427 एवं आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 के तहत 7 की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें | भारी मात्रा में यूरिया खाद बरामद, पुलिस को चकमा देकर तस्कर फरार होने में रहे कामयाब










संबंधित समाचार