Tech News: WhatsApp iOS बीटा में आये ये नया फीचर, जानिये कैसे जोड़ें Instagram

WhatsApp iOS बीटा में नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूज़र अपनी प्रोफ़ाइल में Instagram लिंक जोड़ सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: WhatsApp iOS बीटा वर्ज़न में एक नया और दिलचस्प फीचर लेकर आया है, जिसके ज़रिए अब यूज़र अपने WhatsApp प्रोफ़ाइल में Instagram लिंक जोड़ पाएँगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह नया फीचर यूज़र को अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर और नाम के नीचे Instagram लिंक दिखाने का मौक़ा देगा, जो दूसरों को भी दिखाई देगा।

अपनी सुविधा के हिसाब से सेट कर सकते हैं विज़िबिलिटी 

इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि यूज़र अपनी सुविधा और प्राइवेसी के हिसाब से Instagram लिंक की विज़िबिलिटी सेट कर सकते हैं।

यह विज़िबिलिटी तीन ऑप्शन Everyone, My Contacts और Except My Contacts में उपलब्ध होगी। साथ ही, अगर कोई यूज़र नहीं चाहता कि उसका Instagram लिंक दिखाई दे, तो वह इसे "Nobody" के तौर पर सेट कर सकता है।

यह फीचर अनिवार्य नहीं है। 

जो यूज़र अपने प्रोफ़ाइल में Instagram लिंक शामिल नहीं करना चाहते, वे इसे अनदेखा कर सकते हैं। वैसे तो इस फीचर में सिर्फ़ Instagram लिंक शामिल करना संभव है, लेकिन भविष्य में WhatsApp इसे Facebook और Threads जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर भी अटैच करने का विकल्प देने पर विचार कर सकता है।

एंड्रॉयड वर्जन पर जल्द आने की जानकारी 

यह नया फीचर फिलहाल Apple के TestFlight प्रोग्राम के तहत कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले हफ्तों में इसे और iOS बीटा यूजर्स के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है।

फिलहाल इस फीचर के एंड्रॉयड वर्जन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन संभव है कि भविष्य में इसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जा सकता है।