Agnipath Vs Youth: 'अग्निपथ' के खिलाफ क्यों हो गये नौजवान? क्या सरकार से हो गयी कोई चूक?
'अग्निपथ' योजना के ऐलान के 48 घंटे के अंदर देश के अलग-अलग राज्यों में बवाल, हिंसा और आगजनी शुरु हो गयी। नौजवान सड़क पर उतर गये, इससे बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या योजना बनाते समय ग्राउंड जीरो पर मोदी सरकार के अफसरों ने कोई मेहनत की या फिर सिर्फ एसी कमरों में बैठकर योजना को अमलीजामा पहना दिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ का त्वरित विश्लेषण:
नई दिल्ली: दो दिन पहले घोषित 'अग्निपथ' योजना अभी जमीन पर भी नहीं उतर पाई थी कि देश के तमाम हिस्सों में युवा इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आये। बिहार से शुरू हुये इस विरोध ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है।
योजना की घोषणा होने के महज 48 घंटे के अंदर ही इसका उग्र विरोध होना कई सवाल खड़े कर रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या योजना बनाते समय ग्राउंड जीरो पर मोदी सरकार के अफसरों ने कोई मेहनत की या फिर यूं ही बैठे-बिठाये योजना को अमलीजामा पहना दिया गया? क्या युवाओं से कोई रायशुमारी की गयी?
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme Protest in UP: जानिये अग्निपथ योजना के खिलाफ आज यूपी में कहां-कहां हुआ प्रदर्शन
#VIDEO Youth hold protest in different parts of Bihar over the recently announced Agnipath Recruitment Scheme for Armed forces. Rail and road traffic disrupted by the protesting students.#Bihar #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/WleiOKMFGz
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 16, 2022
इतने बड़े विरोध को सिर्फ यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि कोई युवाओं को भड़का रहा है। युवाओं को इस सवाल का माकूल जवाब मिलना चाहिये कि चार साल के बाद उनका भविष्य क्या होगा?
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme Protest: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आंदोलनरत युवाओं के नाम जारी किये ये संदेश, जानिये क्या लिखा
दो साल से लंबित सेनाओं की भर्ती क्यों नहीं पूरी की जा रही? युवा 'अग्निपथ' योजना के तहत महज चार साल की प्रस्तावित नौकरी की बजाय स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
उचित होगा कि मोदी सरकार बिना देर किये युवाओं के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर मिले और उनकी इन आशंकाओं को दूर करे ताकि विरोध की आग को और फैलने से रोका जा सके।