अनुच्छेद 370 पर बोले CJI- जम्‍मू कश्‍मीर का मामला बेहद संवेदनशील, बिना सोचे-समझे दायर की याचिका

जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने वाले को पड़ी फटकार, बोले CJI, यह कैसी बकवास याचिका है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कमियों को पूरा करने के बाद दोबारा याचिका दायर करें। डाइनाइमाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2019, 11:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 खत्‍म किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका की सुनावाई को टाल दिया है। सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने दोबारा याचिका दायर करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका एमएल शर्मा ने डाली है। सरकार ने आर्टिकल 370 हटाकर मनमानी की है, उसने संसदीय रास्ता नहीं अपनाया, राष्ट्रपति का आदेश असंवैधानिक है। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए CJI ने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं आधे घंटे से याचिका देख रहा हूं लेकिन यह मुझे नहीं समझ नहीं आ रही है। उन्‍होंने याचिका को स्‍पष्‍ट तरीके से दोबारा दायर करने को कहा है।

बता दें कि इस याचिका में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को गलत बताया गया था, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट इस मामलें पर एक याचिका रद्द कर चुका है।