DPS RK Puram Bomb Threat: डीपीएस आरकेपुरम में बम विस्फोट की धमकी, जानिये पूरा अपडेट

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आर के पुरम स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में अफवाह निकली।

मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई में इसी प्रकार का ईमेल मिला था। उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह साबित हुई थी।

सादिक नगर में इंडियन स्कूल को 12 अप्रैल, 2023 और नवंबर 2022 में बम विस्फोट की धमकी मिली थी लेकिन ये दोनों धमकियां अफवाह निकलीं।