Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक, जानिये बड़े अपडेट

बांग्लादेश में उथल पुथल और राजनीतिक अस्थिरता को लेकर भारत में मीटिंग का दौर जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2024, 10:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के सियासी हालात पर संसद भवन में सर्वदलीय मीटिंग चालू हो गई है। इस मंथन में पक्ष और विपक्ष की सभी नेता शामिल है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत टीएमसी, एसपी, आरजेडी और एनसीपी के नेता शामिल हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बांग्लादेश  में तख्तापलट के बाद देश में सियासी हलचल तेज हो गई है।

शेख हसीना ने बांग्लादेश के पीएम से इस्तीफा देने के बाद में भारत में शरण ले रखी है। भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंसा और ताजा हालात को देखते हुए सभी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें जयशंकर ताजा हालातों पर जानकारी देंगे ।वहीं, भारत ने शेख हसीना को दूसरे देश में शरण मिलने तक भारत में  रुकने के लिए अपनी राजीनामा दे दी है।

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदू मंदिर निशाने पर हैं। 

सर्वदलीय बैठक में जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार बांग्लादेश की सेना के साथ संपर्क में है. वहां की स्थिती अप्रत्याशित बताई जा रही है। जैसे-जैसे आगे की जानकारी हमें मिलेगी, हम आपको उपलब्ध करा देंगे. एस जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में 20000 भारतीय थे। वहां जिसमें ज्यादातर छात्र ही थे, उनमें से 8000 छात्र सरकार की एडवाइजरी के बाद देश लौट आए हैं।