व्हाट्सएप पर नया ‘ब्लर इमेज स्कैम’ वायरल, एक क्लिक से उड़ सकता है बैंक अकाउंट, जानिए कैसे बचें

साइबर एक्सपर्ट्स लगातार चेतावनी दे रहे हैं फिर भी ठग नए-नए उपाय अपना रहें है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 12 April 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए एक नई साइबर ठगी की चेतावनी सामने आई है। इस स्कैम को 'ब्लर इमेज स्कैम' नाम दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जो बेहद चालाकी और भावनात्मक तरीकों से लोगों को फंसाने के लिए बनाया गया है। साइबर अपराधी इस स्कैम के ज़रिए लोगों की उत्सुकता और भावनाओं का फायदा उठाकर उनका फोन हैक कर लेते हैं या फिर बैंक अकाउंट तक खाली कर डालते हैं।

कैसे होता है यह स्कैम?

इस साइबर ठगी की शुरुआत व्हाट्सएप पर एक धुंधली (ब्लर) इमेज से होती है। जो किसी अनजान नंबर से आती है। इस इमेज के साथ ऐसे कैप्शन होते हैं जो यूज़र की जिज्ञासा को बढ़ाते हैं, जैसे- "तुम इस फोटो में हो क्या?", "तुम्हारी पुरानी फोटो मिल गई!", "देखो, ये कौन है?" इस तरह के संदेश पढ़कर ज़्यादातर लोग उस इमेज को खोलने के लिए क्लिक कर देते हैं। लेकिन जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपको एक लिंक पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।

यह लिंक किसी नकली वेबसाइट या फर्जी पोर्टल पर ले जाता है, जो असली वेबसाइट की तरह दिखता है। यहां आपसे OTP, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी मांगी जाती है। कुछ मामलों में यह लिंक आपके फोन में वायरस या स्पाइवेयर भी इंस्टॉल कर देता है, जिससे आपका पूरा डेटा खतरे में आ सकता है।

क्या हो सकते हैं इसके खतरे?

  • आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली हो सकता है।
  • आपके सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकते हैं।
  • पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है- जैसे फोटो, चैट्स और कॉन्टैक्ट्स।
  • फोन में वायरस, मैलवेयर या स्पाईवेयर भी आ सकता है, जो लंबे समय तक आपकी निगरानी कर सकता है।

कैसे बचें इस स्कैम से?

  • अनजान नंबर से आई फोटो या लिंक पर क्लिक न करें।
  • व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स मजबूत करें- केवल कॉन्टैक्ट्स से ही फोटो और मैसेज रिसीव करने की अनुमति दे।
  • अपने व्हाट्सएप पर Two-Step Verification को ज़रूर ऑन रखें।
  • फोन में एक भरोसेमंद एंटी-वायरस ऐप इंस्टॉल करें।
  • अगर गलती से लिंक पर क्लिक कर दिया है तो तुरंत बैंक को सूचित करें, सभी पासवर्ड बदलें और अपने फोन को स्कैन करें।