

भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक विदेशी नागरिक घुसपैठ करते पकड़ा गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार को सीमा के सुंडी बीओपी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। बरामद पासपोर्ट से उसकी पहचान पालस जोहान्स थियोडोरस (नीदरलैंड नागरिक) के रूप में हुई।
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 526 के पास गश्त के दौरान इस व्यक्ति को साइकिल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा।
संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसकी भाषा और हाव-भाव से स्पष्ट हो गया कि वह किसी और देश का नागरिक है। जांच में पाया गया कि उसके पास नेपाल का टूरिस्ट वीजा है, लेकिन भारत में प्रवेश करने का कारण स्पष्ट नहीं था।
विदेशी नागरिक के इस तरह गांव के पगडंडी रास्तों से भारत में घुसपैठ करने पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अधिकारी यह भी खंगाल रहे हैं कि कहीं भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा अवांछनीय तत्व तो नहीं उठा रहे।
आशंका जताई जा रही है कि पकड़ा गया व्यक्ति इन रास्तों से परिचित था और स्थानीय सहयोग के बिना ऐसा करना संभव नहीं था। फिलहाल, एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।