Naxal Encounter: एसटीएफ और CRPF जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर एसटीएफ और सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2024, 11:11 AM IST
google-preferred

दंतेवाड़ा: छत्तीगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव की DRG, STF और CRPF की टीम ने माओवादियों को घेर रखा है। हालांकि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 जिलों से करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को इस ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।

बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा कि वहीं गुरुवार की तड़के 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। जवानों से संर्पक कर रहे हैं।