National Herald Case: ईडी ने सोनिया गांधी से की पूछताछ शुरू; कांग्रेस का देशव्यापी विरोध
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पूरी पार्टी सोनिया गांधी के साथ एकजुट है तथा इस "राजनीतिक प्रतिशोध" के विरुद्ध देश भर में प्रदर्शन करेगी। पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले में यहां ईडी मुख्यालय में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू की।
कांग्रेस ने सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को "राजनीतिक प्रतिशोध" बताया है। इसके विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पहले चरण की पूछताछ पूरी, 25 को फिर बुलाया, जानिये मामले से जुड़े ये अपडेट
विरोध के लिए भारी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित हुए। अनेक कांग्रेस सांसदों ने संसद में भी प्रदर्शन किया।
विरोध कर रहे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
सोनिया गांधी की ईडी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाये ये आरोप
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पूरी पार्टी सोनिया गांधी के साथ एकजुट है तथा इस "राजनीतिक प्रतिशोध" के विरुद्ध देश भर में प्रदर्शन करेगी।