Nafe Singh Rathi Murder: नफे सिंह हत्याकांड में सामने आये ये चार नाम, FIR दर्ज, जानिये पूरी मर्डर मिस्ट्री

डीएन ब्यूरो

हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नफे सिंह हत्याकांड में पुलिस का एक्शन तेज
नफे सिंह हत्याकांड में पुलिस का एक्शन तेज


हरियाणा: इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की रविवार को हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हरियाणा पुलिस ने एफआईआर में नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल नाम के 4 लोगों को नामजद किया है। 

यह भी पढ़ें: पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार 

बता दें कि रविवार को नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गोली दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े हो रहे है। विपक्ष लगातार खट्टर सरकार पर हमलावर है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि रेलवे क्रासिंग पर रविवार को जब नफे सिंह राठी की गाड़ी आकर रूकी तो अचानक दूसरी गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस दौरान नफे सिंह राठी और एक कार्यकर्त्ता की  मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का  झज्जर ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: कानपुर के दोहरे हत्याकांड में बड़ा एक्शन, SHO समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित,जानिये दो भाइयों की हत्या का पूरा मामला 

नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक हमें कोई सुरक्षा नहीं दी है। पुलिस प्रशासन क्या इंतजार कर रहा है कि हमारे परिवार से किसी और को मौत के घाट उतार दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन आरोपियों को अरेस्ट नहीं करता और परिवार को सुरक्षा नहीं देता तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

पिता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने के सवाल पर जितेंद्र राठी ने मीडिया को बताया कि मैं इसमें स्थानीय नेताओं और बीजेपी नेताओं का हाथ मानता हूं, बाहर की गैंग का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। जिस पर हमें शक है हमने एफआईआर में उनके नाम दर्ज करवाए हैं।

नफे सिंह राठी के परिजनों का कहना है कि वो आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। वहीं नफे सिंह राठी के समर्थकों ने रोड़ जामकर दिया। उनके समर्थक सामान्य अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा कर बैठे हुए है। समर्थक आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार