Uttar Pradesh: झांसी में सिरफिरे प्रेमी ने की प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है। बहन के प्रेमी ने निर्दोष भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक की हत्या से सनसनी
युवक की हत्या से सनसनी


झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में भयावह और सनसनीखेज करने वाला मामला सामने आया है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। करीब 15 दिन पहले ही मृतक के भाई की शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रेमिका अपने मायके आई हुई थी, तभी उसका प्रेमी उसे अपने साथ भगाने के लिए मायके पहुंच गया। जब इसकी जानकारी प्रेमिका के भाई को हुई तो उसने इसका विरोध किया। जिस पर प्रेमी ने उसे गोली मार दी। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रेमिका अपनी ससुराल से प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिसे संबंधित थाने की पुलिस ने खोज निकालकर मायके वालों को सुपुर्द कर दिया था लेकिन फिर से प्रेमी उसे भगाने के लिए पहुंच गया। जिस दौरान ये वारदात हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रक्सा थाना अंतर्गत ग्राम खैरा गांव का है। जहां प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।  मृतक का नाम अंगद है, उसकी उम्र 22 साल थी। 15 दिन पहले उसकी शादी हुई थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें: महिला ने बेटियों को चौथी मंजिल से क्यों धक्का दिया, जानिए पूरा मामला 

दरअसल, घटना के वक्त अंगद की बड़ी बहन रीना मायके आई हुई थी. तभी शुक्रवार दो लोग जितेंद्र और ब्रजकिशोर वहां पहुंचे।

आरोप है कि वो लोग रीना को अपने साथ घर से भगा ले जाने का प्रयास करने लगे।  इसकी जानकारी होने पर अंगद ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ लिया और पिटाई करते हुए इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। साथ ही अंगद को घायल अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अंगद की बहन रीना की शादी करीब 10 साल पहले एमपी के डबरा में संतोष से हुई थी। ससुराल में ही रीना के प्रेम संबंध जितेंद्र नामक युवक से हो गए। 6 फरवरी को रीना के भाई अंगद की शादी थी, जिसमें शामिल होने रीना मायके आई थी। शादी के बाद वह वापस चली गई। लेकिन इसी दौरान ससुराल से प्रेमी के साथ भाग गई। 

दो दिन पहले मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे बरामद किया था। जब रीना ने मायके जाने की इच्छा जताई तो पुलिस ने उसे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।

 पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी जितेंद्र अपने दोस्त बृजकिशोर के साथ आया और घर से रीना को ले जाने की कोशिश करने लगा। यह देख भाई अंगद बीच में आ गया। आरोप है इसी बीच जितेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली अंगद के सीने में जा लगी। तभी गोली चलाकर भाग रहे जितेंद्र व उसके साथी को लोगों ने दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि गोली लगने से अंगद पाल (22) की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों आरोपी जितेंद्र और उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।










संबंधित समाचार