गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा पहुंचा मुंबई, उद्यमी से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने मुंबई के एक उद्यमी को कथित रूप से फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य ने मुंबई के एक उद्यमी को कथित रूप से फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि दिंडोशी पुलिस ने माल्दा निवासी उद्यमी से मिली तहरीर के आधार पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया।

उन्होंने कहा, तहरीर के अनुसार पीड़ित को बृहस्पतिवार रात एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया।

अधिकारी ने बताया, फोन करने वाले ने बिश्नोई के नाम पर उद्यमी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 385 (रंगदारी वसूली के लिए व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की धमकी देना) में मामला दर्ज कर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।










संबंधित समाचार