यात्रीगण कृपया ध्यान दें! शनिवार से कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, जानें पूरी डिटेल्स

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 12 अप्रैल से 3 मई तक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 12 अप्रैल से 3 मई तक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। यह व्यवधान कुसुमी स्टेशन से गोरखपुर कैंट और गोरखपुर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते होगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस कार्य के तहत प्री-एनआई कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 15211/15212 (जननायक एक्सप्रेस): 16 अप्रैल से 4 मई तक रद्द रहेगी
  • 15273 (सत्याग्रह एक्सप्रेस): 12 अप्रैल से 3 मई तक रद्द
  • 15274: 13 अप्रैल से 4 मई तक रद्द
  • 12537/12538 (मडुवाडीह एक्सप्रेस): 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द
  • 15052 (पूर्वांचल एक्सप्रेस): 17, 24 अप्रैल और 1 मई को रद्द
  • 15051 (पूर्वांचल एक्सप्रेस): 18, 24 अप्रैल और 2 मई को रद्द
  • 15001 (देहरादून एक्सप्रेस): 21, 28 अप्रैल और 3 मई को रद्द
  • 15002 (पूर्वांचल एक्सप्रेस): 19, 26 अप्रैल और 3 मई को रद्द
  • 14010 (चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस): 19, 21, 23, 26, 28 और 30 अप्रैल को रद्द
  • 14009 (चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस): 20, 22, 24, 27, 29 अप्रैल और 1 मई को रद्द
  • 14011 (राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस): 22 और 29 अप्रैल को रद्द
  • 14012 (राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस): 20 और 27 अप्रैल को रद्द
  • 09451 (गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस): 25 अप्रैल को रद्द
  • 09452 (गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस): 28 अप्रैल को रद्द
  • 15705 (चंपारण हमसफर एक्सप्रेस): 28 अप्रैल और 1 मई को रद्द
  • 15706 (चंपारण हमसफर एक्सप्रेस): 29 अप्रैल और 2 मई को रद्द

इन ट्रेनों के मार्ग में होगा बदलाव

  • 119269 (पोरबंदर एक्सप्रेस): 19, 11, 24 अप्रैल और 1 मई को बाराबंकी, शाहगंज, मऊ जं, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी
  • 09451 (गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस): 11 अप्रैल को और 09452: 14 अप्रैल को बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी
  • 15530 (जनसाधारण एक्सप्रेस): 24 अप्रैल और 1 मई को रोजा, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी
  • 19037 (अवध एक्सप्रेस): 19, 20, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल और 1 मई को बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी
  • 12212 (गरीब रथ एक्सप्रेस): 30 अप्रैल को बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, औडिहार, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी
  • 15653 (गौहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस): 30 अप्रैल को मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए आएगी