

बरेली के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी लव जिहाद को लेकर पुलिस के पास मामला दर्ज कराया गया है। यहां एक शादीशुदा महिला के धर्मांतरण की साजिश रचने का दो युवकों पर आरोप लगाया गया है। पढिये, पूरी रिपोर्ट
मेरठ: बरेली के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी लव जिहाद को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। यहां दो युवकों पर एक शादीशुदा महिला का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास रतने की साजिश का आरोप है। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला पंजीकृत किया है।
यह मामला पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र का है। यहां स्थित गांव के एक शादीशुदा युवक द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वह अपनी पत्नी के साथ रहता है और उत्तराखंड में हरिद्वार के भगवानपुर में ठेकेदारी करता है। आरोप है कि भगवानपुर निवासी सलमान और नदीम नामक दो युवक भी उसके साथ काम करते हैं और दोनों उसके घर आते-जाते हैं।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि सलमान और नदीम ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसा लिया और अब उसकी पत्नी का जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का प्रयास किया। आरोपित महिला को शादी का झांसा समेत अन्य प्रलोभन देते रहे।
पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।