

देवरिया जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर में जुआ खेलने के दौरान शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: (Deoria) जनपद के बनकटा थाना (Bankata Police Station) क्षेत्र के सोहनपुर (Sohanpur) में दिवाली की रात जुआ (Gambling) खेलने गए शराब तस्कर (Liquor Smuggler) की गोली मार कर हत्या (Shot Dead) कर दी गई। हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी (SOG) समेत कई टीमें लगाई गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ जड़ी (Ajit Singh alias Jadi) शराब तस्कर के साथ ग्राम प्रधान था। 15 दिन पहले ही शराब तस्करी में बंद जड़ी सिंह बिहार की जेल से छूट कर घर आया था। दीपावली पर रात को जुआ खेलने के लिए वह सोहनपुर एक व्यक्ति के यहां गया था। वहां जुआ खेलने के लिए बिहार से भी लोग आए थे।
जुआ खेलते वक्त हुआ विवाद
वहां जुआ खेलने के लिए बिहार से भी लोग आए थे। जुआ खेलने के दौरान ही गोली मारकर जड़ी की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारोपित फरार हो गए, सूचना मिलने में रात को 12 बजे पुलिस टीम पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया।
शराब तस्कर जड़ी सिंह पर देवरिया, बिहार के समेत कई थानों में शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज है।