

देवरिया के दनऊर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान रामासरे यादव रात को भोजन करने के बाद खेत में फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। भोर में वह जब घर नहीं आए तो परिवार के लोग परेशान हो गए और खेत में गए तो वहां की स्थिति देख हैरान रह गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जिले के भाटपाररानी के दनऊर में खेत की रखवाली करने गए किसान की बुधवार की रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंच पुलिस जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दनऊर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय किसान रामासरे यादव रात को भोजन करने के बाद खेत में फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। भोर में वह जब घर नहीं आए तो परिवार के लोग परेशान हो गए और खेत में गए तो वहां की स्थिति देख अवाक रह गए। उनके गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
घटनास्थल का एडिशनल एसपी दक्षिणी भीम कुमार गौतम ने जायजा लिया। पुलिस कप्तान संकल्प शर्मा घटना के शीघ्र पर्दाफाश का आदेश दिया है।