सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार.. निफ्टी 10900 के नीचे

डीएन ब्यूरो

सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे में कमी होने के दावे के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार में बढ़त रही। हालांकि अंत में कारोबार सपाट स्तर पर बंद हुआ। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू बाजार में मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.96 अंक की मामूली तेजी के साथ 36,321.29 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.50 अंक की बढ़त के साथ 10,890.30 अंक पर रहा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल हुआ सस्ता, लेकिन बढ़ गए डीजल के दाम, जानें क्या है आज का भाव 

सेंसेक्स की शुरूआत आज तेजी के साथ 36,370.74 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 36,462.03 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,278.61 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,321.29 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियां तेजी में और 18 गिरावट में रहीं
 










संबंधित समाचार