Mumbai: नवी मुंबई में क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत, ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 2:01 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में क्रेन से कुचलकर 20 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। 

उसने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे खारघर इलाके में हुई।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में बोलेरो जीप और ट्रक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और छह घायल 

उसने बताया कि केबल बिछाने के लिए खुदाई की जा रही थी और मजदूर उस जगह पर एक केबल ड्रम को धकेल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सड़क पर क्रेन के पास गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उस समय क्रेन संचालक ने मशीन को आगे बढ़ा दिया, जिससे कुचलकर मजदूर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन की मौत, 10 घायल

मृतक की पहचान नवी मुंबई के बेलापुर इलाके के निवासी सुनील नरसीमा तांगड़ी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उसके भाई की शिकायत के आधार पर क्रेन संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।