Uttar Pradesh: बलरामपुर में बोलेरो जीप और ट्रक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और छह घायल

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण रविवार सुबह एक बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण रविवार सुबह एक बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुड़ी कुइयां गांव के पास की है जब बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग गोरखपुर से लौट रहे थे तभी जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 10 घायल

मौत हो गयी और उसमें सवार छह अन्य लोग घायल हो गये।

उसने बताया कि घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: खस की खेती से किसानों के घर में आ रही खुशहाली, जानिए पूरा अपडेट

पचपेड़वा थानाध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ।

Published : 
  • 28 January 2024, 1:31 PM IST