कानपुरः बैराज की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी कार, 1 शव बरामद , 3 की तलाश जारी
कानपुर में शुक्रवार को एक कार गंगा बैराज पर रेलिंग तोड़ आइसक्रीम ठेले को टक्कर मारते हुए नदी में जा गिरी। क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक शव भी बरामद किया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।