कानपुरः बैराज की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी कार, 1 शव बरामद , 3 की तलाश जारी

डीएन संवाददाता

कानपुर में शुक्रवार को एक कार गंगा बैराज पर रेलिंग तोड़ आइसक्रीम ठेले को टक्कर मारते हुए नदी में जा गिरी। क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक शव भी बरामद किया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर  निकालते लोग
क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकालते लोग


कानपुर: शुक्रवार को गंगा बैराज पर एक तेज़ रफ़्तार कार आईसक्रीम के ठेले को टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़कर गंगा में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार समेत आइसक्रीम का ठेला लगाए सन्दीप 32 भी उसकी चपेट में आकर नीचे बैराज के गेट के पास जा गिरा। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं प्रशासन और गोताखोरों की मदद से करीब 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 10 बजे कार को क्रेन द्वारा निकाल लिया गया जिसमें एक युवक की बॉडी बरामद हुई है वहीं तीन की अभी तलाश जारी है। 

मृतक रजत की मां

 बताया जा रहा है कि कार में सवार 4 युवकों में से एक युवक की बॉडी बरामद हुई है जिसकी पहचान रजत टण्डन के नाम से हुई है जो पीरोड निवासी है। डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान रजत की माँ ने बताया कि बेटा दिल्ली में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, वह कल ही दिल्ली से कानपुर छुट्टी पर आया था। रोती बिलखती मां ने बताया कि रजत कह कर गया था कि बस पास तक जा रहा हूं आता हूं पता नही यहां कैसे पहुंच गया। 

बताया जा रहा है कि ये रेड कलर की कार पीरोड निवासी निखिल निगम की है वहीं कार में रजत के अलावा निखिल निगम, मयंक निगम और विक्की सिंह भी थे जिनकी लगातार तलाश जारी है। बताया जा रहा है ये सभी युवक पीरोड निवासी है जिसमें निखिल निगम जो कि एमआर है और मयंक निगम दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे है व एक और साथी विक्की सिंह केबिल व्यवसायी है।

वहीं रेस्क्यू के दौरान मौजूद रहे एसपी वेस्ट गौरव ग्रोवर ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिर गयी है जिसके बाद जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से कार को निकाल लिया गया है वहीं कार से एक बॉडी मिली है वही अभी और जो लोग कार में थे उनकी तलाश की जारी है।










संबंधित समाचार