Aryan Khan: ड्रग्स केस में आर्यन खान को कोर्ट से फिर झटका, तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अदालत ने आज मामले पर सुनवाई करते हुए आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 October 2021, 3:55 PM IST
google-preferred

मुंबई: लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये बॉलीवुड स्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आज मामले पर सुनवाई करते हुए आर्यन खान,अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज की। अदालत ने पिछली सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

माना जा रहा है कि आर्यन खान के वकील अब वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। मुंबई स्पेशल कोर्ट में जमानत याच‍का खारिज होने के बाद अब वे आर्यन खान की बेल के लिए हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी देंगे। 

स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट द्वारा जमानत याचिका रद्द होने के बाद आर्यन खान को फिलहाल आर्थर रोड जेल में कुछ दिन और रहना पड़ेगा।

Published : 
  • 20 October 2021, 3:55 PM IST

Advertisement
Advertisement