Mumbai: अभिनेता से राजनेता बने सुदीप पांडेय की अनोखी पहल, लोगों की मदद के लिए उठाया ये कदम

डीएन ब्यूरो

अभिनेता से राजनेता बने सुदीप पांडेय ने लोगों की मदद के लिए एक अनोखी पहल की है। लोगों को व्यापार में मदद करने के लिए उन्होंने एक खास कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



मुंबईः अभिनेता से राजनेता बने सुदीप पांडेय इन दिनों चर्चा में हैं। जिसका कारण है सुदीप पांडेय और उनके मेंबर के नेतृत्व में जल्द ही एक चैम्बर का गठन होने जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों को व्यापार में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ

इस चैंबर का नाम है नार्थ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज (North Indian Of Commerce and Industries)। यह चैम्बर विशेष रूप से उत्तर भारत में व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इसका मुख्यालय नवी मुंबई में होगा, साथ ही चैंबर उद्योगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा। जिसमें सरकार और व्यापार के बीच एक अहम भूमिका होगी, यह चैंबर उत्तर भारत के औद्योगिक क्षेत्र के बीच एक सेतु के रूप में भी काम करते हुए दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें | Covid-19 Update: महाराष्ट्र में 12 घंटो में नए केस, बढ़ी देशभर में कोरोना संक्रमित की संख्या

अपने साथियों के साथ सुदीप पांडेय

साथ ही यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेगा और विभिन्न क्षेत्रों और संस्थानों के बीच बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करेगा। सुदीप पांडेय के अलावा इस चैंबर कमिटी में इन सदस्यों के भी नाम शामिल है जो एक संस्थापक के रूप में काम करते हुए दिखेंगे। बता दें कि सुदीप पांडेय ने हालहि में एनसीपी पार्टी को जॉइन किया है और वे खुद बिहार के निवासी है और इस वक्त अपने मुंबई वाले घर रहते है।










संबंधित समाचार