Fatehpur ट्रिपल मर्डर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद नरेश उत्तम, दिलाया न्याय का भरोसा

फतेहपुर के अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 8:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को फतेहपुर सांसद नरेश उत्तम पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर फौजी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सांसद नरेश उत्तम ने मृतक किसान नेता पप्पू सिंह और उनके परिजनों की हत्या को बेहद दुखद और असहनीय बताया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है, दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की भी सराहना की गई। मौके पर थाना हथगांव की पुलिस टीम समेत S.S.I विद्या प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

इस मौके पर सपा नेता संतोष द्विवेदी, हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव, ब्लॉक प्रमुख भिटौरा, गार्गीदीन बाजपेई, छात्र सभा अध्यक्ष सुशील यादव, अरुणेश पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष हथगांव धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No related posts found.