Mahakal Temple: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे ये सितारे, महाकाल के दरबार में लगाई अर्जी

उज्जैन के प्रतिष्ठित श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं इस अभिनेता ने पूजा अर्चना कर महाकाल के दरबार में अर्जी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

उज्जैन: प्रतिष्ठित श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने अभिनेत्री मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ पहुंचीं। मंदिर के आध्यात्मिक माहौल में यह जोड़ा डूबा हुआ दिखाई दिया, खास तौर पर भगवान शिव को समर्पित मंदिर की प्रसिद्ध आरती में भाग लेते हुए।
अभिनेत्री ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी, बालों को बन में बांधा हुआ था और लंबे सुनहरे झुमकों के साथ आरती में भाग लेते हुए वह शांत दिखीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उनके साथ आए सूरज भी एक साधारण लेकिन पारंपरिक पोशाक में नज़र आए, जिसमें नीले और पीले रंग का गमछा और बेज रंग की शर्ट शामिल थी।
आरती के बाद, मौनी ने एएनआई से बात की और अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मैं यहाँ आकर बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूँ...मैं उन्हें (मंदिर प्रशासन) धन्यवाद देना चाहती हूँ...आरती मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी..."

आरती के बाद, जोड़े ने प्रसाद भी लिया और पुजारियों का आशीर्वाद लिया।

जनवरी 2022 में गोवा में शादी के बंधन में बंधे मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने दो विवाह समारोह आयोजित किए, जिसमें बंगाली और दक्षिण भारतीय दोनों परंपराओं का पालन किया गया। शादी के जश्न में उनके कई सेलिब्रिटी दोस्त शामिल हुए, जिनमें अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आशका गोराडिया और आमना शरीफ शामिल हैं।