Motorola Edge 60 Fusion का टीजर आया सामने, इंडिया में जल्द होगा स्मार्टफोन लॉन्च

लॉन्च होने से पहले Motorola Edge 60 Fusion का टीजर पेश हुआ है, जिसमें कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मोटोरोला जल्द भारत में Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च करने वाला है, जिसकी चर्चाएं टेक मार्केट में काफी हो रही है। लॉन्च होने से पहले स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है, जिसमें फोन के ओवर ऑल फीचर्स के बारे में पता चला है

Motorola Edge 60 Fusion का टीजर लॉन्च
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, मोटोरोला कंपनी ने सोशल मीडिया एक्स पर फोन का टीजर पोस्ट किया है। टीजर के मुताबिक, कंपनी के इस स्मार्टफोन में ऑल कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। वहीं माना जा रहा है कि फोन में IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंड हो सकता है, जो धूल-मिट्टी से फोन को प्रोक्टेट करेगा। वहीं इस फोन में एआई टूल भी हो सकते हैं। 

Motorola Edge 60 Fusion में मिल सकते हैं ये फीचर्स 
इससे पहले स्मार्टफोन की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि यह फोन 2 अप्रैल को लॉन्च होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी और मीडियाटेक का प्रोसेसर शामिल होगा। साथ ही यह फोन MIL STD 810H से सर्टिफिकेशन होगा। 

स्मार्टफोन में मिलेगा 50MP का  कैमरा  
रिपोर्ट में Motorola Edge 60 Fusion के कैमरे सेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 700 का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और एक तीसरा कैमरा भी हो सकता है जिसकी डिटेल सामने नहीं आई है। वहीं कंपनी फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।