Maharajganj News: प्रसव के लिए आई जच्चा-बच्चा की मौत, मामला गरमाया

महराजगंज जनपद के पनियरा में प्रसव के लिए आई जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 11 April 2025, 9:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजौड़ा निवासिनी एक महिला के पेट में जुड़वा बच्चे थे। उसे पीएचसी पनियरा लाया गया। उसे एक पुत्र पैदा हुआ। उसी दौरान उसे दूसरे बच्चे का दर्द होने लगा और उसका हाथ बाहर आया। मामला गंम्भीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रजौड़ा गांव निवासिनी 27 वर्षीय सुनीता पत्नी रामू प्रसव के लिए पीएचसी पनियरा लाया गया। जहां उसे एक पुत्र पैदा हुआ। इसी बीच सुनीता को फिर दर्द होने लगा और दूसरे बच्चे का हाथ बाहर आ गया। 

स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसे परिजन जिला अस्पताल न ले जाकर एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये। वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया। जहां से ले जाते समय उसकी व पेट में मौजूद दूसरे बच्चे की मौत हो गई। 

चर्चा है कि परिजन शव को लेकर थाने पर आये है और पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

Published : 
  • 11 April 2025, 9:11 PM IST