रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर
थाना गुरुबख्शगंज क्षेत्र में मोरंग सप्लाई के काम में लगे डंपर की एक अन्य ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जिले के बांदा-बहराइच संपर्क मार्ग पर मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गिट्टी सप्लाई करने जा रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के ओनई पहाड़गंज गांव के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार डंपर गिट्टी भरने जा रहा था, तभी रास्ते में खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक और क्लीनर बुरी तरह फंस गए।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा: मदर डेयरी कर्मचारी की मौत, परिवार में कोहराम
आगे की कार्रवाई शुरू
सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जटुवा टप्पा सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉ. आरके तिवारी ने डंपर चालक भानु प्रताप पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पूरे गंगा बैगांव, जिला सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल क्लीनर की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ओवरलोड और तेज रफ्तार डंपर और ट्रकों का आतंक है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
भयानक हादसा! तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को रौंदा; जानें पूरा मामला