Momo Factory: मोमोज खाने वालों के पैर के नीच से खिसक जाएगी जमीन, देखिए फैक्ट्री में मिला कुत्ते का...
मोमोज लवर्स के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर पंजाब के मोहाली से आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

मोहाली: अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपको हैरान और परेशान कर देगी। पंजाब के मोहाली से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, यहां मटौर इलाके में चल रही मोमोज की फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला है। साथ ही बर्तनों में कुछ मांस भी मिला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस फैक्ट्री से मोमोज और स्प्रिंग रोल बनानकर सप्लाई किये जाते थे। फ्रिज में मिले कुत्ते के शरीर का हिस्सा नहीं है और सिर भी पूरा नहीं है।
इस फैक्ट्री से फ्रोजन मीट और क्रशर मशीन भी मिली है। इस गांव में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने की फैक्ट्री पिछले करीब 2 साल से चल रही थी। बताया जा रहा है कि यहां नेपाली मूल के 8-10 लोग रहते थे, जो मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम करते थे। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी भागे हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: खाद्य विभाग की छापेमारी, नष्ट किया 1600 किलो संक्रमित छेना
सैंपल को जांच के लिए भेजा
फैक्ट्री में मौजूद कुत्ते के मांस और सिर को जब्त कर लिया गया और इसे वेटरनरी डिपार्टमेंट में जांच के लिए भेजा दिया गया है। इसके साथ ही मोमेज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
गंदगी में तैयार हो रहा था खाना
यह भी पढ़ें |
VIDEO: डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप के लांचिंग समारोह में दिग्गज़ हस्तियों का हुआ जमावड़ा
इस फैक्ट्री में खाने पीने का सामान काफी गंदगी में तैयार किया जा रहा था, जिसका वीडियो गांव के लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की और कुछ सामान नष्ट करवा दिया। गांव वालों ने इसे सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई बताया था। जिसके बाद हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने गांव में सर्च अभियान चलाया तो फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला।
अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिये हैं और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।