मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा बाकी दुनिया के लिए भारत की ताकत का संदेश

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वॉशिंगटन: राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा है कि मोदी की यह यात्रा इस बात का संदेश है कि दोनों देश भू-राजनीतिक, आर्थिक और प्रौद्योगिकी के जरिये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जून में राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति और जिल बाइडन 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी भी करेंगे।

यह भी पढ़ें | अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मोदी ने की ट्रंप से चर्चा

अघी ने डाइनामाइट न्यूज़ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह बाकी दुनिया के लिए एक संदेश है कि भारत की विकास कहानी वास्तविक है। भारत एक उभरती ताकत है। भारत एक दिन बड़ी ताकत बनेगा और दुनिया को भारत को और अधिक गंभीरता से लेना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक संदेश है कि दोनों देश भू-राजनीतिक, आर्थिक और प्रौद्योगिकी के जरिये एक-दूसरे से जुड़े हैं और एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने भारतीय-अमेरिकियों को बताया भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों का अधार, जानिये क्या कहा

अघी ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि भारत मूल रूप से लोकतांत्रिक राष्ट्रों के साथ अधिक जुड़ रहा है, जो कानून के शासन पर केंद्रित हैं। वहीं दूसरी ओर रूस, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया का अपना स्वयं का ब्लॉक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संदेश है कि भारत का समय आ गया है। भारत अहम भूमिका निभाएगा। और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे प्रदर्शित करने का शानदार काम किया है।’’










संबंधित समाचार