बलिया में मोबाइल का विवाद बना मां-बेटे की मौत का कारण, जानिए पूरा मामला

बलिया में मोबाइल को लेकर हुई कहासुनी मां-बेटे की मौत का कारण बन गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 January 2025, 9:55 AM IST
google-preferred

बलिया: बैरिया थाना के मठ योगेंद्र गिरी गांव में शनिवार की शाम करीब सात बजे के आसपास मोबाइल को लेकर दीनानाथ व उनके परिवार के ही सुमन के साथ कहासुनी हो गया। इस दौरान सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया। जिससे वह खड़ंजे पर गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। 

आसपास के लोग दीनानाथ (45) पुत्र स्व बूटन राम को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब उसके शव को लेकर लोग घर गए तो उसकी 92 वर्षीय माता फुलझरिया देवी पत्नी स्व बूटन राम की भी मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में परिजन की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मोबाइल को लेकर दीनानाथ व सुमन में विवाद हो गया था। इस दौरान सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया। जिससे वह खड़ंजा पर गिर गया और उसके सिर में चोट आ गई।

उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब उसका शव घर पहुँचा तो उसकी वृद्ध मां की भी मौत हो गई। परिजन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 12 January 2025, 9:55 AM IST

Advertisement
Advertisement