40 बार MLA नरेश बाल्यान और गैंगस्टर नंदू के बीच बातचीत, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंदन में छिपे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के आपराधिक साम्राज्य की वित्तीय जांच के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान से उसके संबंध की भी जांच शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 December 2024, 10:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंदन में छिपे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के आपराधिक साम्राज्य की वित्तीय जांच करने के अलावा उसकी आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान से संबंध की भी गहन जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि दोनों के बीच पिछले साल 40 बार वार्ता होने के साक्ष्य मिले हैं। इसमें कई बार बाल्यान ने नंदू को तो कई बार नंदू ने बाल्यान को कॉल किए थे। दोनों के बीच कई बार लंबी अवधि तक बात हुई थी। इस बारे में पूछने पर बाल्यान जांच अधिकारी को विस्तार से जानकारी नहीं दे पाए।

धमकी देने का लगाया था आरोप

पुलिस अधिकारी का कहना है कि पिछले साल मई में बाल्यान ने स्पेशल सेल में शिकायत कर सांगवान पर धमकी देने का आरोप लगाया था। आरोप में कहा गया था कि सांगवान चाहता था कि वह जिस व्यक्ति को धमकी दे उनसे पैसे इकट्ठा कर वह उसके गुर्गे को सौंप दें।

बाल्यान की पहले NPDS एक्ट में हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने जब बाल्यान से पूछा कि सांगवान उनसे पैसे क्यों मांग रहा था, तब इस बारे में बाल्यान क्राइम ब्रांच को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। बाल्यान की एनडीपीएस के एक मामले में पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के दौरान बाल्यान के ठिकाने से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी।

कपिल सांगवान की चल रही है जांच 

क्राइम ब्रांच का कहना है कि लंदन से चलाए जा रहे कपिल सांगवान के साम्राज्य की मकोका के तहत गहन वित्तीय जांच चल रही है जिसमें प्रथम दृष्टया साजिश में बाल्यान की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस का कहना है कि नंदू द्वारा कारोबारी गुरचरण सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में की गई शिकायत पर बाल्यान की भूमिका सामने आई, इसलिए बाल्यान को गिरफ्तार किया गया है। सांगवान ने गुरचरण से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी।

Published : 
  • 2 December 2024, 10:42 AM IST

Advertisement
Advertisement