महराजगंज: चौकी इंचार्ज की शह पर दबंगों ने की दुर्गा मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश, रोकने गये पूजारी को फावड़े से काटने का प्रयास

महराजगंज के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर की जमीन पर कुछ दबंगों की काली नजर लगी हुई है। मामला कोर्ट में है फिर भी बिना पैमाइश दबंगों ने शुक्रवार को दर्जनों मजदूर व मिस्त्री लगा मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश शुरु कर दी। नगर चौकी इंचार्ज की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध है। आरोप है कि ये जमीन कब्जाने वाले गुंडों को पर्दे के पीछे से शह दिये हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 31 January 2020, 2:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लखनऊ में बैठकर पुलिस महकमे के बड़े अफसर लगातार निर्देश देते हैं कि पुलिस वाले जनता से मित्रवत व्यवहार करें लेकिन महराजगंज जिले में इसके उलट हो रहा है।
शुक्रवार की सुबह नगर के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर की जमीन को कब्जाने का कुछ दबंगों ने बाहर से गुंडे बुला प्रयास शुरु किया। जब पुलिस को सूचना दी गयी तो मौके पर पहुंचे नगर चौकी प्रभारी नीरज राय का हैरान करने वाला रुप सामने नजर आय़ा। आम जनता के बीच पहुंचे चौकी इंचार्ज नवाबों की तरह मोटरसाइकिल पर बैठ वर्दी का गुरुर दिखाते हुए दिखे।

यह भी पढ़ें: कोल्हुई के जोगियाबारी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ सेना के जवान का अंतिम संस्कार

स्थानीय जनता ने जब चौकी इंचार्ज से कहा कि जमीन का मामला न्यायालय में है और बिना पैमाइश के कुछ दबंग अपने घर के पीछे वाले हिस्से में मंदिर परिसर में आने-जाने के लिए जबरन रास्ता निकालना चाहते हैं तो चौकी इंचार्ज ने दबंगों को बिना वैध आदेश के जमीन पर अवैध कब्जा करने से रोकने की बजाय जनता को ही धमकाने लगे कि “जब कोई निर्माण कराये तो फिर उसका वीडियो बनाकर मेरे पास आइये” इसके बाद चौकी इंचार्ज की इस बात का विरोध हुआ कि आप अवैध कब्जा रुकवाने की बजाय यह कह रहे हैं कि जब अवैध निर्माण हो जाये तो फिर वीडियो बनाकर आपके पास आय़े, यानि कि आप दबंगों को कब्जा करने का खुला मौका देना चाह रहे हैं तो इस पर वे बंगले झांकने लगे। 

यह भी पढ़ेंः यूपी में पुलिस का गुंडाराज, हत्याकांड का फर्जी खुलासा कर मृतक के पिता व भाई को भेजा जेल, भड़के ग्रामीण, भाजपा विधायक ने कहा- निर्दोषों को हत्या जैसे जुर्म में फर्जी फंसा रही है पुलिस  

विवाद बढ़ने के बाद नगर के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और कोतवाल और एसडीएम के सामने सारी बात बतायी। इधर मंदिर के पूजारियों ने कई दिन पहले डीएम से लेकर एसपी तक को लिखित अवगत कराया था कि कैसे मंदिर की जमीन पर गुंडे अवैध कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं लेकिन इस पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, नतीजा यह हुआ कि आज दबंगों ने एक बार फिर अपने नापाक इरादों को परिचय दिया।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज के विवादित अपर जिला पंचायत राज अधिकारी का हुआ तबादला, क्या विभाग में अब कम होगी शौचालय के नाम पर अवैध वसूली? 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि सारा मामला पुलिस के संज्ञान में है फिर भी क्यों दबंगों को जमीन कब्जाने की खुली छूट दी जा रही है। यदि कोई बड़ी अनहोनी हुई तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा? 
सारे मामले पर जब पुलिस महकमे के बड़े अफसरों से बात करने का प्रयास किया गया तो किसी का भी फोन नहीं उठा।

Published : 
  • 31 January 2020, 2:25 PM IST

Advertisement
Advertisement