महराजगंज: दर्जन भर दरोगाओं के तबादले, विवादित दरोगा श्रवण शुक्ला की छुट्टी, संजय बने नगर चौकी इंचार्ज
महराजगंज के युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने देर से ही सही लेकिन अब दरोगाओं के तबादले की लिस्ट निकाल दी है। इसमें जिले के सबसे विवादित दरोगा और पिपरा रसूलपुर कांड के बदनाम चेहरे श्रवण शुक्ला की चौकी इंचार्जी छीन ली गयी है। वहीं ढ़ील-ढ़ाले रवैये को लेकर कप्तान के निशाने पर रहे नगर चौकी प्रभारी सुनील वर्मा को महत्वहीन चौकी पर भेजा गया है। सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर..