महराजगंज: चौकी इंचार्ज की शह पर दबंगों ने की दुर्गा मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश, रोकने गये पूजारी को फावड़े से काटने का प्रयास
महराजगंज के ऐतिहासिक श्री दुर्गा मंदिर की जमीन पर कुछ दबंगों की काली नजर लगी हुई है। मामला कोर्ट में है फिर भी बिना पैमाइश दबंगों ने शुक्रवार को दर्जनों मजदूर व मिस्त्री लगा मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश शुरु कर दी। नगर चौकी इंचार्ज की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध है। आरोप है कि ये जमीन कब्जाने वाले गुंडों को पर्दे के पीछे से शह दिये हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: