Barabanki: राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने किया अन्नपूर्णा स्टोर और आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अन्नपूर्णा स्टोर और आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया।

लोकार्पण के बाद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा लोगो के साथ मौजूद
लोकार्पण के बाद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा लोगो के साथ मौजूद


बाराबंकी: जनपद के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव में नया अन्नपूर्णा भवन स्टोर और आंगनबाड़ी केंद्र शुरू हो गया है। खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को इसका लोकार्पण किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन भी करवाया। यह केंद्र ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी। अब ग्रामीणों को राशन लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

केंद्र में कई सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। यहां बिजली बिल जमा करने की सुविधा होगी। साथ ही जाति, आय, निवास, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

मंत्री शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सभी को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रही है। प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, राशन और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर जैसी सुविधाएं सभी पात्र व्यक्तियों को मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें | Barabanki में होली से पहले छापेमारी से मचा हड़कंप, ये सामान हुआ जब्त

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्वेता मौर्य, ओमकार मौर्य, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा, अनिल वर्मा, अमित वर्मा, प्रहलाद कुमार विमल ,पवन कुमार वर्मा, मुलायम सिंह यादव समेत कई भाजपा नेता और ग्राम प्रधान मौजूद थे।










संबंधित समाचार