राहुल गांधी की नागरिकता पर उठे सवाल, गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

डीएन ब्यूरो

गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा है। इसमें पूछा गया है कि लंदन की एक कंपनी के दस्तावेज में आपकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इस पर आप तथ्य साझा कर मामले को स्‍पष्‍ट करें। 15 दिन के अंदर मंत्रालय को जवाब दें।

राहुल गाांधी (फाइल फोटो)
राहुल गाांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान चल रहा है। इस बीच गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनसे उनकी ब्रिटिश नागरिकता संबंधी तथ्‍यों को स्‍पष्‍ट करने के लिए जारी किया गया है। 

राहुल गांधी को नागरिकता संबंधी स्‍पष्‍टीकरण के लिए गृह मंत्रालय से भेजा गया नोटिस

राहुल गाधी से पूछा गया है कि आपके खिलाफ ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है। इस आरोप पर अपना रुख स्‍पष्‍ट करें और तथ्‍यों को हमारे सामने रखें। राहुल गांधी को इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है। 

राफेल मामला: राहुल गांधी ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब, केंद्र सरकार को नया हलफनामा दायर करने की मिली अनुमति

यह नोटिस गृह मंत्रालय ने बीजेपी नेता सुब्रामण्‍यन स्‍वामी की शिकायती चिठ्ठी पर जारी किया है। स्‍वामी इससे पहले भी एक बार राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर गृहमंत्रालय से शिकायत कर चुके हैं। 

टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने ज्वॉइन किया कांग्रेस

2003 में बनाई गई कंपनी में खुद को बताया ब्रिटिश नागरिक

स्‍वामी ने अपने पत्र में राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है। इस पत्र में दावा किया गया है कि 2003 में ब्रिटेन में एक कंपनी का पंजीकरण हुआ जिसके निदेशक और सचिव थे। कंपनी के 10-10-2005 और 31-10-2006 को फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि 19-06-1970 अंकित हैं और नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। 17-02-2009 को कंपनी विघटन के आवेदन में भी राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है।

इन सारे आरोपों पर गृह मंत्रालय में निदेशक (नागरिकता) बीसी जोशी द्वारा नोटिस जारी किया है।

'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना नोटिस

कांग्रेस ने खंडन करते हुए राहुल का किया बचाव

वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने इन सब बातों का खंडन करते हुए कहा है कि सब जानते हैं कि राहुल गांधी भारतीय हैं।

'सभी मोदी चोर' वाले बयान पर फंसे राहुल गांधी, बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोादी ने दर्ज कराया केस

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्‍याशी ने भी की थी शिकायत

कुछ दिन पहले लोकसभा चुनाव में अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ध्रुव लाल ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की थी कि राहुल ने ब्रिटिश नागरिकता ने ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। हालांकि बाद में निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन की जांच कर इसे वैध करार दिया था।

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ा कांग्रेस का साथ..अब इस पार्टी में होंगी शामिल

अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव मैदान में हैं राहुल

बता दें कि सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।










संबंधित समाचार