

यूपी के मेरठ में लूडो के खेल ने एक किशोर की जान ले ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को हत्या के एक मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। लिसाड़ी गेट के उमर गार्डन में लूडो की बाजी में हारे 10 हजार रुपये ने देने पर युवक ने एक किशोर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान मोहम्मद उमर (16) के रुप में हुई है। आरोपी की पहचान अमन उर्फ इकराम के रूप में हुई है।
मृतक का पिता शान मोहम्मद मजदूरी करता है। वह पत्नी और छह बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है।
शान मोहम्मद ने बताया कि बृहस्पतिवार को पड़ोस में रहने वाला अमन उर्फ इकराम उसके बड़े पुत्र मोहम्मद उमर को घर से बुलाकर ले गया था। रात करीब पौने दस बजे उमर का शव लोहियानगर क्षेत्र के बजौट गांव के जंगल में पेड़ पर लटका मिला था। परिजन ने अगले दिन मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की थी।
पुलिस ने बताया कि लूडो की बाजी में जीते 10 हजार रुपये न देने पर लिसाड़ी गेट के उमर गार्डन निवासी मोहम्मद उमर (16) की हत्या समर गार्डन निवासी अमन उर्फ इकराम ने की थी। इसके बाद मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए नाड़े का फंदा बनाकर शव पेड़ पर लटका दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक मोहम्मद उमर के साथ पिछले तीन दिन से लूडो खेल रहा था। इसमें जीत-हार पर 500 रुपये की बाजी लगा रहे थे। मोहम्मद उमर 10 हजार रुपये हार गया था।
उसने गुरुवार को मृतक उमर से रुपये मांगे तो उसने देने से साफ इंकार कर दिया। इससे उसे गुस्सा आ गया। उसने उमर को थप्पड़ मार दिया। उमर ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया। फिर उसने उमर का गला घोंट दिया। इससे वह बेसुध हो गया, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। अमन ने उसे घसीटकर नाड़ा गले डालकर पेड़ पर लटका दिया।
पूछताछ में अमन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।