रायबरेली पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी दलों पर बोला निशाना, जानिये किसके लिये क्या कहा

डीएन संवाददाता

रायबरेली पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती बाबा साहेब के मिशन से भटक गई हैं। उन्होंने अन्य दलों पर भी हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य


रायबरेली: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को रायबरेली पहुंचे। यहां स्वामी प्रसाद मौर्य की अगुवाई में पार्टी के बैनर तले संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ज़िले की सीमा में कई स्थान पर रुकने के बाद शहर स्थित सारस होटल पहुंची। 

यहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी यात्रा के औचित्य को बताते हुए कहा कि भाजपा को बाहर का रास्ता उनकी अपनी जनता पार्टी ही दिखा सकती है। उन्होंने कहा कि सपा पीडीए के नाम पर भटक गई है, इसलिये पिछड़े व दलितों के लिये अपनी जनता पार्टी ही विकल्प है।

यह भी पढ़ें | UP: मनोज पांडे ने दी अखिलेश यादव को हिदायत, राहुल गांधी के नारे पर ली चुटकी

उन्होंने इस दौरान एक देश एक शिक्षा, न्यायिक आयोग के गठन व पिछड़े और अनुसूचित जाति जनजाति पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की।

इस दौरान उनसे यह पूछे जाने पर कि प्रदेश में दो बार सरकार बनाने वाली बसपा 9 प्रतिशत के वोट शेयर पर सिमट जाने का कारण क्या है। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मायावती बाबा साहब के मिशन से भटक गई हैं, इसलिये बसपा का यह हाल हुआ है। उन्होंने इसका समाधान सुझाते हुए कहा कि बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने में उनकी पार्टी ही सफल होगी और वो पार्टी है अपनी जनता पार्टी। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: चुरवा कांड की रिपोर्ट लेने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भेजा प्रतिनिधि मंडल

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीडीए कई मौकों पर झूठा साबित हो गया। पीडीए ने ए का मतलब कभी अल्पसंख्यक जोड़ लेते हैं तो कभी अगड़ा व अन्य जोड़ लेते हैं। जो खुद भ्रमित है वह समाज को दिशा क्या दे पाएगा। इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी को कोई सत्ता से हटा सकता है तो अपनी जनता पार्टी ही यह काम कर सकती है। 










संबंधित समाचार