मऊ: ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के मऊ में रेलवे ट्रेक पार कर रही 8वीं की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2024, 11:41 AM IST
google-preferred

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में  गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रेक पार कर रही कक्षा 8वीं की छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से इलाके में सनसनी फैली गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली के हयात सेंटर के पास का है। 

जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह घर से निकली थी। वह हयात सेंटर के पास रेलवे ट्रेक पार कर रही थी। इस दौरान अचानक डीएमयू ट्रेन ट्रैक पर आ गई। जिससे छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में अज्ञात वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, दर्दनाक मौत देख सहम गए लोग

पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Published : 
  • 18 April 2024, 11:41 AM IST

Advertisement
Advertisement