Mau: मऊ रेलवे स्टेशन पर अवैध धन वसूली का गोरखधंधा, रेलवे अफसरों से झड़प, जानिये पूरा मामला

मऊ रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर अवैध धन वसूली का धंधा खूब फल फूल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 February 2024, 1:39 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के मऊ रेलवे स्टेशन पर अवैध धन उगाही का गोरखधंधा चल रहा है। रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग के नाम पर खूब अवैध धन उगाही हो रही है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर काला धंधा करने वाले गैंग का UP STF ने किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा कारनामा 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अवैध उगाही के मामले को लेकर बीजेपी नेता संतोष चौहान और पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रामप्रवेश राजभर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने धन उगाही का विरोध किया। उन्होंने पार्किंग के ठेकेदार पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया।

इस दौरान रेलवे अधिकारियों और भाजपा नेताओं में जमकर नोंकझोंक हुई। उन्होंने भाजपा नेता के साथ गाली गलौज की। मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंचार्ज एके सिंह ने मामले को शांत कराया। 

पुलिस ने रेलवे का आई कार्ड लगाकर लोगों से अवैध धन उगाही कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पार्किंग ठेकेदार जेपी मिश्रा मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर अवैध धन उगाही करने वाले गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार 

संतोष चौहान ने रेलवे विभाग के डीसीआई अखिलेश सिंह तथा ठेकदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार और उसके आदमी पार्किंग का पैसा नहीं देने पर दुर्व्यवहार तथा मारपीट करते हैं।

Published : 
  • 25 February 2024, 1:39 PM IST

Advertisement
Advertisement