

बांसवाड़ा जिले में भीषण आग लगने ने लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मोटागांव गांव में बुधवार-गुरुवार की रात आग लगने से एक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं, मकान में रह रहे 11 लोग बाल-बाल बच गए। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
परिवार के 11 लोग
जानकारी के अनुसार मोटागांव में आग की घटना रात करीब 2 बजे ईश्वरलाल दर्जी के मकान में हुई। वे घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी व बेटी समेत परिवार के 11 लोग सो रहे थे। समय रहते पता चलने पर सभी किसी तरह घर से सुरक्षित बाहर निकल आए। आग लगने के कारण घर में कोई सामान नहीं बचा और सब कुछ जलकर राख हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने से संतोष था, लेकिन पीड़ित परिवार अब सब कुछ खो चुका है।
ऊंची-ऊंची लपटें
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक आग लगने का सबसे पहले पता ईश्वरलाल की बेटी अंजलि पत्नी भावेश पंवार को चला, जो अपने मायके आई हुई थी। रात करीब दो बजे वह अपने बेटे शिवाय को पानी देने के लिए उठीं। इस दौरान उन्हें कुछ जलने की गंध आई और उन्होंने मां को जगाया। मां-बेटी कमरे से बाहर आईं तो देखा कि भीषण आग लगी हुई है। ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। उन्होंने शोर मचाया और सबसे पहले घर में सो रहे सदस्यों को जगाया और उन्हें बाहर निकाला।
बालकनी से कूदकर
आग फैलती देख कुछ लोगों ने बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की खबर फैलते ही आस-पड़ोस के अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, जिसके पास जो भी साधन था उससे पानी डालना शुरू किया, लेकिन आग फैलती चली गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।