Gurugram के नारायणा पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग, तीन फायर ब्रिगेड मौके पर

गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 April 2024, 3:06 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: सेक्टर 37 सी मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया। आज यहां स्थित एक निजी स्कूल में भीषण आग लग गई। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त स्कूल में बच्चे नहीं थे।

यह हादसा नारायणा पब्लिक स्कूल में हुआ। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय स्कूल में बच्चे नहीं थे। दुर्गा अष्टमी के कारण स्कूल आने के समय में बदलाव किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग स्कूल के यूनिफॉर्म स्टोर में लगी थी, जिससे यूनिफार्म सहित अन्य सामान जल गया। सेक्टर-37 दमकल केंद्र से दो तथा भीम नगर दमकल केंद्र से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।

Published : 
  • 16 April 2024, 3:06 PM IST

Advertisement
Advertisement