

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए देश की कई संस्थानों ने बंपर वैकेंसी निकाली है। निकाली गई नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी..
नई दिल्लीः इस लॉकडाउन के समय में कई लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में देश की कई संस्थानों ने अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जानें आखिरी तारिख से लेकर हर जानकारी यहां।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
पदः ECG टेक्निशियन
पदों की संख्याः 195
आखिरी तारीखः 4 सितंबर 2020
शैक्षिक योग्यताः विज्ञान या गणित के साथ 12वीं पास या मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 2 वर्षों का डिप्लोमा कोर्स
आयु सीमाः 18 से 40 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटः sso.rajasthan.gov.in
यह भी पढ़ें: अगर लाखों की सैलरी के साथ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो यहां मिल रहा है सुनहरा मौका..
सूरत नगर निगम भर्ती 2020
पदः कई
पदों की संख्याः 55
आखिरी तारीखः 12 अगस्त 2020
शैक्षिक योग्यताः पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता
आधिकारिक वेबसाइटः suratmifications.gov.in
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में कर रहे हैं अच्छी नौकरी की तलाश, तो यहां करें जल्द अप्लाई
IIT दिल्ली भर्ती 2020
पदः केयरटेकर, जूनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट, सीनियर मैकेनिक और अन्य
पदों की संख्याः 45
आखिरी तारीखः 24 अगस्त 2020
शैक्षिक योग्यताः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम/साइंस / कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक या मास्टर डिग्री/ ग्रेजुएट/होटल मैनेजमेंट या समकक्ष योग्यता.
आधिकारिक वेबसाइटः ecampus.iitd.ac.in