Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को अभी रहना होगा जेल में, न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई, जानिये पूरा अपडेट

आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्ट सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिल सका। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 3:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नई आबकारी नीति के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर राहत नहीं मिल सकी। अदालत ने सोमवार को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गई है, जिसके बाद सिसोदिया को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सीबीआई (CBI) मामले में 27 अप्रैल तक और ईडी (ED) मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 30 मई को रविवार होने के कारण कोर्ट में उनको 1 मई को फिर पेश किया जायेगा। 

मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी के वकील की दलीलों पर भी गौर किया कि एजेंसी इस महीने के अंत तक चार्जशीट (अभियोजन शिकायत) दाखिल करने जा रही है।

आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की ओर से दर्ज किए गए मामले में अरुण पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है।