सड़क पर गिरा आम का पेड, घंटों बाधित रहा आवागमन, नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में पेड़ों की कटान काफी तेजी से हो रही है। गुरुवार की सुबह एक विशाल आम का पेड़ सड़क पर गिरा है। लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी चौराहे से निचलौल जाने वाले मार्ग पर आज सुबह से ही एक विशाल आम का पेड़ टूटकर गिरा पड़ा हुआ है। इसको लेकर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। वन विभाग की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है।
पैदल राहगीर और दो पहिया वाहन तो किसी तरह निकल जा रहे हैं लेकिन चार पहिया वाहनों के लिए परेशानी हो रही है। सुबह से ही गिरे इस आम के पेड़ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के DFO व्यस्त और वन माफिया मस्त, सोनौली में कट गये दर्जनों हरे पेड़
कुछ नागरिकों का तो यहां तक कहना है कि बिना परमिट के पेड़ों की कटान की जा रही होगी, सड़क पर गिरने के कारण काटने वाले लोग पेड़ को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए होंगे।
स्थानीय नागरिकों की मानें तो इनका कहना है कि जिस जगह पेड़ गिरा है, उसके आसपास कई दिनों से पेड़ कटान का काम चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
वन विभाग व पीडब्ल्यूडी के बीच उलझे दो लिप्टस के पेड़, खेत में जोताई को लेकर किसान परेशान, जानें पूरा मामला